फाइवर (Fiverr) पर पैसे कैसे कमाए: Fiverr एक लोकप्रिय फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने स्किल/सेवाओं को क्लाइंट्स को बेचकर घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते हैं।
यह प्लेटफॉर्म छात्रों, हाउसवाइफ, बेरोजगारों और पार्ट टाइम जॉब करने वालों के लिए बहुत ही उपयोगी है क्योंकि यहां पर काम करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
यदि आपके पास कोई स्किल है तब आप बहुत आसानी से Fiverr पर काम करके महीने का लाखों रुपया कमा सकते हैं। यदि आपके पास कोई स्किल नहीं है, तभी भी आप Fiverr पर कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। फाइवर (Fiverr) पर पैसे कैसे कमाए के बारे में जानने से पहले हमारा यह जानना जरूरी है कि आखिर Fiverr क्या है और काम कैसे करता है। चलिए समझते हैं।
फाइवर (Fiverr) क्या है
Fiverr की स्थापना मीका कॉफ़मैन और शाई विनिंजर ने 1 फरवरी 2010 को की थी Fiverr एक इजरायली अंतरराष्ट्रीय फ्रीलांसिंग मार्केटप्लेस है जो की मार्केट में वेबसाइट और एप के माध्यम से उपलब्ध है
यहां पर फ्रीलांसर (जिनको सेलर्स कहा जाता है) अपनी सेवाएं ( जिन्हें गिग्स कहा जाता है) पेश कर सकते हैं और ग्राहक (जो बायर्स कहलाते हैं) इन सेवाओं को खरीद सकते हैं Fiverr का मुख्य उद्देश्य फ्रीलांसरो और ग्राहकों को आपस में जोड़ना है ताकि वे सेवाओं को खरीद और बेच सकें
Fiverr पर काम करने और पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई ना कोई स्किल सेट का होना बहुत जरूरी है जैसे कंटेंट राइटिंग,लोगो डिजाइनिंग,SEO, वेबसाइट डिजाइनिंग,ग्राफिक डिजाइनिंग,सोशल मीडिया मैनेजमेंट,डाटा एंट्री,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,प्रोग्रामिंग,कंसलटिंग,कॉलिंग,वीडियो एडिटिंग, वॉइस ओवर आदि
फाइवर (Fiverr) काम कैसे करता है
Fiverr एक ऑनलाइन फ्रीलांसिंग मार्केटप्लेस है जो की फ्रीलांसर और ग्राहकों को आपस में जोड़ता है फ्रीलांसर जो अपनी सर्विसेज बेचना चाहते हैं और बायर्स जो अपने प्रोजेक्ट्स के लिए फ्रीलांसर को हायर करना चाहते हैं
Fiverr बायर्स से खरीद राशि का लगभग 5.5% कमीशन चार्ज करता है यदि आपकी खरीद राशि 100 डॉलर से कम है तब आपको $3 का अतिरिक्त सेवा शुरू शुल्क देना पड़ेगा जबकि सेलर्स से लगभग 20% तक चार्ज करता है
स्किल सीखने में मदद करने वाले कुछ जरूरी प्लेटफार्म
हमारे बहुत से दोस्त ऐसे भी होंगे जो Fiverr से पैसा कमाना चाहते हैं परंतु उनके पास कोई स्किल नहीं है तो वे निराश ना हो क्योंकि इंटरनेट पर कई ऐसे प्लेटफार्मस उपलब्ध हैं जहां से आप फ्री में कोर्स कर सकते हैं और अपना स्किल सेट डेवलप कर सकते हैं कई प्लेटफॉर्म्स आपको कोर्स पूरा होने पर सर्टिफिकेट भी देते हैं इन प्लेटफॉर्म्स पर कोर्सेज हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध है यहां पर फ्री और पेड दोनों तरह के कोर्सेज उपलब्ध हैं यह प्लेटफॉर्म्स इस प्रकार हैं
- ग्रेट लर्निंग अकैडमी
- गूगल डिजिटल गेराज
- उडमी
- युटुब
यहां पर जीमेल से लॉगिन करके आप जिस भी विषय में आपकी रुचि हो फ्री कोर्सेज कर सकते हैं जैसे कंटेंट राइटिंग,लोगो डिजाइनिंग,ग्राफिक डिजाइनिंग,वेबसाइट डिजाइनिंग,डाटा एंट्री, SEO, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि
फाइवर (Fiverr) पर पैसे कैसे कमाए
यदि आपके पास कोई स्किल है तब आप अपने स्किल को ग्राहकों को बेचकर पैसे कमा सकते हैं Fiverr की सेवाएं 5 अमेरिकन डॉलर से शुरू होकर हजारो डॉलर्स तक जाती है लेकिन इसके लिए आपको Fiverr पर जाकर अपना सेलर अकाउंट बनाना पड़ेगा
फाइवर (Fiverr) पर अकाउंट कैसे बनाएं
Fiverr पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आप इसे चंद मिनटो में बना सकते हैं अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना पड़ेगा जो कि नीचे दिए गए हैं
- अपने ब्राउज़र में fiverr.com पर विजिट करें
- अब वेबसाइट पर आपको सीधे हाथ की तरफ टॉप में में जॉइन का बटन दिखाई देगा वहां क्लिक करें अब आप गूगल, ईमेल, एप्पल,फेसबुक इत्यादि के द्वारा अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं
- साइन अप करने के बाद यूजरनेम और एक मजबूत पासवर्ड चुने साइन अप बटन पर क्लिक करें आगे बढ़े
- अब Fiverr आपके द्वारा दिए गए ईमेल एड्रेस पर एक वेरिफिकेशन ईमेल भेजेगा अपने ईमेल के इन बॉक्स में जाकर उस ईमेल को ओपन करके वेरीफिकेशन लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद आपका Fiverr अकाउंट बन जाएगा अब आप जाकर अपना प्रोफाइल सेटअप कर ले मतलब यदि आप सेलर के रूप में ज्वाइन करना चाहते हैं तब आप अपना प्रोफाइल फोटो, डिस्क्रिप्शन, स्किल,लैंग्वेज,शिक्षा,सर्टिफिकेट्स,एक्सपीरियंस इत्यादि को जोड़ें
- अब आपका Fiverr पर सेलर अकाउंट बनाकर तैयार है Fiverr पर एक अच्छा और इनफॉर्मेटिव प्रोफाइल बनाना बहुत जरूरी है क्योंकि बायर्स किसी काम के लिए आपको चुनने से पहले आपके द्वारा दिए गए प्रोफाइल इनफॉरमेशन को जरूर देखते हैं
- Fiverr पर सफलतापूर्वक सेवाएं देने के लिए गिग्स बनाएं
फाइवर (Fiverr) पर गिग्स क्या है इसको कैसे बनाएं
Fiverr पर “गिग्स” (Gigs) वह सेवाएं होती हैं जो फ्रीलांसर (सेलर्स) अपने ग्राहकों (बायर्स) को पेश करते हैं। गिग्स के माध्यम से फ्रीलांसर अपनी स्किल्स और सेवाओं को प्रदर्शित करते हैं जो ग्राहकों को बताते हैं कि वे कौन-कौन से काम कर सकते हैं। गिग्स किसी भी प्रकार की सेवा हो सकती है, जैसे ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट, बैकलिंक क्रिएशन, वीडियो एडिटिंग,वॉयस ओवर आदि।
फाइवर (Fiverr) पर गिग्स कैसे बनाएं
- गिग्स बनाने के लिए आपको अपने अकाउंट में जाकर गिग्स ऑप्शन को ओपन कर लेना है अब सेलिंग वाले ऑप्शन पर जाना है अब क्रिएट न्यू गिग्स पर पर क्लिक करना है यहां पर आपको जो सेवा प्रदान करना चाहते हैं उसका टाइटल भरना है एक स्पष्ट और आकर्षक टाइटल बनाएं जो आपकी सेवा को संक्षेप में बताता हो
- इसके पश्चात सही कैटिगरी और सब कैटिगरी को चुन ले ताकि ग्राहकों को आपकी सेवा खोजने में आसानी हो
- आपके द्वारा चुनी हुई गिग के लिए सरल और स्पष्ट भाषा में डिस्क्रिप्शन बनाएं और डाल दे
- अपने गिग के लिए प्राइसिंग सेट करें
- इसके बाद डिलीवरी टाइम, गिगइमेज, Faqs आदि भर दे
- इसके बाद फाइल में जाकर अपनी गिग के अनुसार किए हुए प्रोजेक्ट के वीडियोस अपलोड करके पब्लिश कर दें
गिग्स के माध्यम से, आप अपनी सेवाओं को पेश कर सकते हैं और ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं। यह आपके स्किल्स और पेशेवरता को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण तरीका है। अब आप और आपका अकाउंट Fiverr से पैसे कमाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं तो चलिए अब जानते हैं Fiverr से किन-किन तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं
फाइवर (Fiverr) पर पैसे कैसे कमाए के तरीके
Fiverr से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिनमें से मुख्य तरीका है फ्रीलांसिंग
फ्रीलांसर बनकर फाइवर (Fiverr) से पैसे कमाए
आप Fiverr पर फ्रीलांसर बनकर पैसे कमा सकते हैं Fiverr पर फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध हैं जिनमें से कुछ तरीके नीचे दिए गए हैं जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं
- ग्राफिक डिजाइनिंग
- वेबसाइट डिजाइन एंड डेवलपमेंट
- कंटेंट राइटिंग
- डाटा एंट्री
- SEO और बैकलिंक क्रिएशन
- कॉलिंग (अपॉइंटमेंट सेटअप,लीड जेनरेशन,कोल्ड कॉलिंग )
- वीडियो एडिटिंग और एनीमेशन
- वॉइस ओवर
- कंसलटिंग
- AI सर्विसेज
- ऑनलाइन काउंसलिंग एंड कोचिंग सर्विसेज
सेवाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप Fiverr.com पर विजिट कर सकते हैं
फाइवर (Fiverr) पर बिना स्किल और इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए
Fiverr पर बिना स्किल के भी आप पैसे कमा सकते हैं बिना स्किल के पैसे कमाने के तरीके इस प्रकार है
फाइवर (Fiverr) पर एफिलिएट प्रोग्राम्स से पैसे कमाए
यदि आप एक सफल ब्लॉगर,यूट्यूबर या सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है तब आप अपने चैनल या ब्लॉग के माध्यम से Fiverr के एफिलिएट प्रोग्राम्स को प्रमोट कर सकते हैं और Fiverr से एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं
रेफर एंड अर्न के माध्यम से फाइवर (Fiverr) से पैसे कमाए
Fiverr का Refer and Earn प्रोग्राम आपको नए यूजर्स को रेफर करने और इसके बदले में पैसे कमाने का अवसर देता है आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करके Refer a Friend पेज पर जाना है यहां पर आपको एक यूनिक रेफरल लिंक मिलेगा जिसे आप अपने दोस्तों, परिवार, सोशल मीडिया पोस्ट, ब्लॉग्स, फोरम्स, और अन्य प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकते हैं
जब आपके रेफरल लिंक के माध्यम से कोई Fiverr को ज्वाइन करता है तब उसे अपने पहले आर्डर पर10% की छूट मिलेगी और आप प्रत्येक रेफरल पर Fiverr से क्रेडिट के रूप में $100 से $500 तक कमा सकते हैं
फाइवर (Fiverr) पर मिडलमैन या बिचौलिया बनकर पैसे कमाए
Fiverr पर बिचौलिया बनकर पैसे कैसे कमाए इसको हम उदाहरण के माध्यम से समझते हैं
उदाहरण एक मान लीजिए आप एक एक्सपीरियंस्ड कंटेंट राइटर हैं और मार्केट में कई सालों से कार्य कर रहे हैं आपको कंटेंट राइटिंग करने का अच्छा तजुर्बा है लेकिन आपकी कुछ सीमाएं है कि आप एक दिन या दो दिन में एक आर्टिकल प्रोड्यूस कर सकते हैं लेकिन Fiverr पर बहुत सारे कंटेंट के प्रोजेक्ट प्रतिदिन आते हैं इनको डिलीवर आप अकेले नहीं कर सकते हैं इसलिए आप इंडिया में कंटेंट राइटिंग की सर्विसेज देने वाले फ्रीलांसर की एक टीम बना सकते हैं और विदेश से काम उठाकर इंडियन मार्केट में कम कीमतों पर करवा सकते हैं इस तरह से आप Fiverr पर बिचौलिया बनकर पैसे कमा सकते हैं
उदाहरण दो मान लीजिए कि आपके पास कोई स्किल सेट नहीं है मगर आपका भाई या दोस्त एक अच्छा ग्राफिक डिजाइनर है और जॉब करते हैं जॉब से आने के बाद उनके पास कुछ खाली समय होता है आप इनसे बात कीजिए और इन्हें बताइए कि आप Fiverr से ग्राफिक डिजाइनिंग के क्लाइंट लेकर आएंगे अगर वह डिलीवरी कर देंगे तब आप प्रॉफिट को आपस में बांट सकते हैं इसी तरह से आप किसी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के साथ समझौता कर सकते हैं आप उनके द्वारा दी जाने वाली सर्विसेज के लिए Fiverr से काम उठाकर ला सकते हैं वे उसे डिलीवर करें और प्रॉफिट आपस में बांट ले
अब आप यह सोच रहे होंगे कि उन्हें बता दिया तो वह डायरेक्टली Fiverr से काम उठा लेंगे ऐसा नहीं है Fiverr से कम उठाने में समय लगाना पड़ता है अपना प्रोफाइल पेज मजबूत बनाना पड़ता है कई सारे प्रपोजल भेजने पर पर एक क्लाइंट आता है
फाइवर (Fiverr) से पैसे कैसे निकालें
Fiverr से पैसे निकालना बहुत ही सरल प्रक्रिया है इसके लिए सबसे पहले आपको पेपाल या पेयोनीर पर खाता बना लेना है अब इस खाते को अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर लेना है अब आपको Fiverr पर पेपाल या पेयोनीर खाते की जानकारी सबमिट कर देनी है
जब कोई ग्राहक आपसे सर्विसेज लेगा उसका भुगतान वह Fiverr को करेगा और Fiverr अपना कमीशन काटकर वह पैसा आपके पेपाल या पेयोनीर वाले अकाउंट में भेज देगा यहां से आप वह पैसा अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं
Fiverr से पैसा निकालने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें
- अपने Fiverr खाते में लॉगिन करें
- अर्निंग टैब पर क्लिक करें
- विड्रॉ बटन पर क्लिक करें
- भुगतान विधि चुने और पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर लें
FAQs (प्रश्न उत्तर)
फाइवर (Fiverr) पर टोटल कितने बायर्स/ग्राहक अवेलेबल है
मार्च 2024 तक Fiverr के पास लगभग 4 मिलियन एक्टिव खरीदार थे।
फाइवर (Fiverr) पर कितनी कैटिगरीज उपलब्ध है
Fiverr पर 700 + फ्रीलांस सर्विसेज कैटिगरीज उपलब्ध है
फ्रीलांसर फाइवर (Fiverr) पर ग्राहकों को कैसे आकर्षित कर सकते हैं
अच्छा प्रोफाइल बनाएं, उच्च गुणवत्ता वाले गिग्स बनाएं,ग्राहकों को तुरंत जवाब दे, कॉम्पिटेटिव प्राइस निर्धारित करें, ग्राहकों को अतिरिक्त ऑफर दे, प्रोजेक्ट डिलीवर होने के बाद ग्राहकों से रिव्यूज के लिए आग्रह करें,विशेषज्ञ बने, निरंतर सुधार करते रहे
फाइवर (Fiverr) से प्रति महीने कितने पैसे कमा सकते हैं
Fiverr से पैसे कमाना यह कई कारणों पर निर्भर करता है जैसे की आपका स्किल सेट,अनुभव,गिग्स, मेहनत,प्रोफाइल आदि Fiverr पर बहुत से सेलर्स प्रति महीना कुछ सौ डॉलर्स कमाते हैं जबकि कई सेलर्स हजारों डॉलर भी कमाते हैं
अंतिम शब्द
इस लेख के माध्यम से हमने आपको फाइवर (Fiverr) पर पैसे कैसे कमाए की संपूर्ण जानकारी दी है यदि आप एक फ्रीलांसर हैं या फिर Fiverr से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तब यह लेख आपकी पूरी मदद करेगा अगर आप लेख से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी और कुछ सीखने को मिला तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें
यह महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:
10वीं 12वीं पास स्टूडेंट्स पैसे कैसे कमाए
फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कैसे कमाए
घर बैठे पैसे कैसे कमाए हिंदी में