नमस्कार दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से मैं आप सभी को facebook marketplace se paise kaise kamaye जाते हैं के विषय में संपूर्ण जानकारी दूंगा जिसका उपयोग करके आप हर महीने लगभग ₹50 हजार आसानी से कमा सकते हैं और धीरे-धीरे जब आप फेसबुक मार्केटप्लेस को अच्छे से समझने और इस्तेमाल करने लगेंगे तब आपकी आमदनी भी बढ़ने लगेगी
आज के डिजिटल युग में, पैसा कमाने के कई तरीके हैं। उनमें से एक है Facebook Marketplace, जो आपको आसानी से अपनी पुरानी या नई वस्तुओं और सेवाओं को बेचकर पैसा कमाने का एक शानदार मंच प्रदान करता है। मगर हमारे कई दोस्त सोच रहे होंगे की भाई मेरे पास तो कोई प्रोडक्ट है ही नहीं तो मैं क्या और कैसे बेचूँगा यहां आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है आप दूसरे के प्रोडक्ट को अपना मार्जिन ऐड करके बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें
यह लेख आपको Facebook Marketplace का उपयोग करके पैसे कमाने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा, मगर इसके बारे में विस्तार से जानने से पहले हमारा यह जानना भी जरूरी है कि आखिर फेसबुक मार्केट प्लेस क्या है
फेसबुक मार्केटप्लेस क्या है?
Facebook Marketplace, Facebook का एक मुफ्त ऑनलाइन विज्ञापन मंच है जहाँ आप विभिन्न प्रकार के नए और पुराने प्रोडक्ट्स और सेवाओं को खरीद और बेच सकते हैं। जैसे फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक, क्लॉथिंग, हेल्थ एंड ब्यूटी प्रोडक्ट, लगेज एंड बैग्स, होम डेकोर, DIY टूल्स, बाइक और कार इत्यादि
यह Olx या eBay के समान है, लेकिन यह Facebook यूजर्स के विशाल नेटवर्क तक सीमित है। मगर आपको यह जानकर हैरानी होगी की यदि हम भारत की बात करें तो अकेले भारत में ही फेसबुक यूजर्स की संख्या लगभग 36 करोड़ है जरा सोचिए की कितनी बड़ी ऑडियंस आपके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए उपलब्ध है
साथ ही इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है आपको किसी टेक्निकल नॉलेज की आवश्यकता नहीं है नए और पुराने सभी यूजर किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को आसानी से खरीद और बेच सकते हैं इसके अलावा यह एक मुफ्त प्लेटफार्म है जहां पर यदि आप अपने या किसी और के प्रोडक्ट को खरीदते और बेचते हैं तो आपको किसी को कमीशन देने की आवश्यकता नहीं है
इसके इस्तेमाल से आप स्थानीय खरीदारों को बहुत ही आसान तरीके से ढूंढ सकते हैं जिससे आपका कम से कम डिलीवरी खर्चा लगता है मार्केटप्लेस के बारे में जानने के बाद हमारे मन में यह सवाल आ सकता है कि हम फेसबुक मार्केट प्लेस पर क्या-क्या खरीद और बेच सकते हैं हमारा यह जानना भी जरूरी है चलिए जानते हैं
फेसबुक मार्केटप्लेस पर क्या-क्या खरीदा और बेचा जा सकता है
फेसबुक मार्केटप्लेस पर नए और पुराने प्रोडक्ट्स और सेवाएं खरीदी और बेची जा सकती हैं चलिए लिस्ट के माध्यम से समझते हैं
- व्हीकल:- बाइक,कार,बोट,मोटर होम्स,कैंपर वैन,लॉरिस इत्यादि
- क्लॉथिंग- बेबी क्लॉथिंग,बैग्स एंड लगेज,किड्स क्लॉथिंग,ज्वेलरी एंड एक्सेसरीज, शूज इत्यादि
- इलेक्ट्रॉनिक- हाउसहोल्ड बैटरीज,कैमरास,मोबाइल फोंस, कंप्यूटर,क्रेडिट कार्ड रीडर,फ्लैश ड्राइव्स, होम ऑडियो एंड वीडियो सिस्टम, होम ऑटोमेशन सिस्टम,सिक्योरिटी कैमरास, पावर एडेप्टर एंड चार्जेस,प्रिंटर स्कैनर्स और एक फैक्स मशीन,वीडियो गेम्स इत्यादि
- एंटरटेनमेंट– बुक, फिल्मस और म्यूजिक
- फैमिली– बेबी एंड चिल्ड्रन आइटम्स, हेल्थ एंड ब्यूटी प्रोडक्ट्स
- गार्डन एंड आउटडोरस– बर्ड और वाइल्ड लाइफ एक्सेसरीज,गार्डन डेकोर,आउटडोर कुकिंग और लाइटिंग,आउटडोर इक्विपमेंट्स इत्यादि
- हॉबीज– एंटीक एंड कलेक्टीबल्स, आर्ट एंड क्राफ्ट्स, कार पार्ट्स, बाइसिकल
- होम गुड्स– अप्लायंसेज, बाथ प्रोडक्ट्स, बेडिंग, क्लीनिंग सप्लाईज, फर्नीचर,होम डेकोर,होम लाइटिंग,किचन एंड डाइनिंग प्रोडक्ट्स,स्टोरेज एंड ऑर्गेनाइजेशन
- होम इंप्रूवमेंट सप्लाईज– बाथरूम ड्रेसिंग टेबल्स, ब्रिक्स, गटर्स, होम हीटिंग एंड कुलिंग, किचन केबिनेट्स,लेटर बॉक्स, शावर एंड शावर पार्ट्स, टूल्स,विनाइल फ्लोरिंग इत्यादि
- म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट- ऑडियो इक्विपमेंट,ब्रास इंस्ट्रूमेंट,ड्रम सेट्स,गिटार एंड बेसेस, म्यूजिक एक्सेसरीज, पियानोस और कीबोर्ड्स,स्ट्रिंग इंस्ट्रूमेंट्स,विंड इंस्ट्रूमेंट्स इत्यादि
इसके अलावा आप ऑफिस सप्लाईज,पेट सप्लाईज,प्रॉपर्टी फॉर सेल,स्पोर्टिंग गुड्स,टॉयज एंड गेम्स इत्यादि खरीद और बेच सकते हैं
|यह भी देखें:- 2024 में OLX से पैसे कैसे कमाए: जानें 5 बेहतरीन तरीके |
मेरे पास कोई प्रोडक्ट नहीं है मैं फेसबुक मार्केटप्लेस पर क्या और कैसे बेचू?
यदि आपके पास कोई भी प्रोडक्ट नहीं है तब आप 2 तरीकों से फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमा सकते हैं
#1- फेसबुक मार्केटप्लेस पर सेवाएं बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
यहां कुछ लोकप्रिय सेवाएं हैं जिन्हें आप बेच सकते हैं:
- फ्रीलांसिंग: यदि आपके पास कोई विशेष कौशल है, जैसे कि लेखन, ग्राफिक डिजाइन, वेब डेवलपमेंट या SEO, मार्केटिंग, तो आप अपनी सेवाएं फ्रीलांसर के रूप में बेच सकते हैं।
- ट्यूशन: यदि आप किसी विषय में विशेषज्ञ हैं, तो आप ऑनलाइन या घर पर ट्यूशन दे सकते हैं।
- पेट सिटिंग और डॉग वॉकिंग: यदि आप जानवरों से प्यार करते हैं, तो आप पालतू जानवरों की देखभाल या कुत्तों को टहलाने की सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।
- घरेलू काम: आप घरों की सफाई, कपड़े धोने, या खाना पकाने जैसी घरेलू कामों की सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।
- व्यक्तिगत प्रशिक्षण: यदि आप फिट हैं और स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जानते हैं, तो आप व्यक्तिगत प्रशिक्षण सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। जैसे योगा ट्रेनिंग और डायट प्लान इत्यादि
- सोशल मीडिया प्रबंधन: यदि आप सोशल मीडिया का उपयोग करना जानते हैं, तो आप व्यवसायों के लिए सोशल मीडिया प्रबंधन सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।
यह भी देखें:- 10वीं 12वीं पास छात्र पैसे कैसे कमाएं 22 सर्वश्रेष्ठ तरीके
#2- रिसेल्लिंग एप्स के प्रोडक्ट्स को फेसबुक मार्केटप्लेस पर बेचकर पैसे कमाए
आजकल मार्केट में कई सारी रिसेल्लिंग एप्स उपलब्ध है जहां पर जाकर आप अपना अकाउंट बना सकते हैं अब आप यहां से किसी एक कैटिगरी को टारगेट करके उस प्रोडक्ट की फेसबुक मार्केटप्लेस पर लिस्टिंग क्रिएट कर सकते हैं
जहां पर आपके प्रोडक्ट की फोटोस,टाइटल,डिस्क्रिप्शन,साइज, प्रोडक्ट नया है या पुराना, लोकेशन, प्रोडक्ट प्राइस (अपना मार्जिन ऐड करके) ,डिलीवरी मोड इत्यादि ऐड कर सकते हैं और जब भी कोई ग्राहक आपसे प्रोडक्ट को खरीदने के लिए संपर्क करेगा तो आप उससे कम्युनिकेशन करके उसका एड्रेस, कांटेक्ट नंबर इत्यादि लेकर उसके ऑर्डर को रिसेल्लिंग एप्स पर जाकर बुक कर देंगे
अब यह ऐप आपके ऑर्डर को ग्राहक तक पहुंचाएगी और पेमेंट रिसीव होने के बाद 7 दिनों में आपका कमीशन आपके अकाउंट में आ जाएगा भारत में मीशो और ग्लो रोड एप्स रिसेल्लिंग के लिए प्रचलित हैं आप किसी भी ऐप का चुन सकते हैं
फेसबुक मार्केटप्लेस पर प्रोडक्ट को कैसे बेचे
फेसबुक मार्केटप्लेस पर आप नए या पुराने प्रोडक्ट की लिस्टिंग क्रिएट करके आसानी से बेच सकते हैं और यदि आपके पास पुराने प्रोडक्ट नहीं है तब आप मीशो जैसी रिसेल्लिंग एप्स पर अकाउंट क्रिएट करके वहां से प्रोडक्ट इनफॉरमेशन फेसबुक मार्केटप्लेस पर सबमिट करके बेच सकते हैं और कमीशन कमा सकते हैं
फेसबुक मार्केटप्लेस पर प्रोडक्ट कैसे ऐड करें
Facebook Marketplace में प्रोडक्ट Add करना आसान है और इसे कुछ ही मिनटों में पूरा किया जा सकता है।
प्रोडक्ट ऐड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले आपको अपने फेसबुक ऐप को ओपन कर लेना है इसके बाद आपको टॉप बार में फेसबुक मार्केटप्लेस का आइकन दिखेगा वहां पर आपको क्लिक करना है (यदि आपको फेसबुक मार्केट प्लेस आपके पेज या ग्रुप पर ना दिखाई दे तो इसे अपने प्रोफाइल वाले अकाउंट पर जाकर देखें आपका प्रोफाइल या पेज नया होने के कारण यह नहीं दिखता है)
- इसके बाद आपको जस्ट मार्केटप्लेस के नीचे दो ऑप्शन दिखाई देंगे सेल और कैटिगरीज
- अब आप सेल ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आप क्रिएट न्यू लिस्टिंग पर आइटम्स पर क्लिक करें
- अब आप एड फोटोज पर क्लिक करके अप टू 10 फोटोस एड कर सकते हैं यदि फोटो पर रिसेल्लिंग एप का कोड दिख रहा है तो इसे क्रॉप करके हटा दे
- इसके बाद प्रोडक्ट का अट्रैक्टिव टाइटल सोच समझकर देना है
- इसके बाद आपके प्रोडक्ट का प्राइस अपना मार्जिन ऐड करके डाल देना है
- कैटिगरी ऑटोमेटेकली सेलेक्ट हो जाएगी अगर नहीं होती है तब आप प्रोडक्ट की कैटेगरी चुने
- इसके बाद आपको प्रोडक्ट की कंडीशन चुन्नी है प्रोडक्ट नया है या इस्तेमाल किया हुआ है पर नए जैसा है या फिर इस्तेमाल किया हुआ है और अच्छी कंडीशन में है इत्यादि
- अब आपको प्रोडक्ट का डिस्क्रिप्शन एड कर देना है साथ ही डिस्क्रिप्शन में प्रोडक्ट का प्राइस और COD भी डाल देना है
- अब आप अपने प्रोडक्ट को जिस भी लोकेशन पर बेचना चाहते हैं उस लोकेशन का चयन करना है
- अब आप मोर डीटेल्स में प्रोडक्ट का साइज,क्लोजर,ब्रांड,कलर इत्यादि भर दें
- इसके बाद आपको लिस्टिंग ऑप्शंस मिलते हैं जैसे हाइड फ्रॉम फ्रेंड्स (दोस्तों को नहीं दिखाना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को ऑन कर दें), बूस्ट लिस्टिंग आफ्टर पब्लिशिंग, लिस्ट इन मोर प्लेसिस (यहां से आप 20 ग्रुप तक चुन सकते हैं), एडिशनल लिस्टिंग ऑप्शंस ( यहां पर आप आप अप टू 20 tags लगा सकते हैं यह सोचकर की कस्टमर क्या सर्च करेगा टैग हमेशा प्रोडक्ट से रिलेटेड होने चाहिए आपके हर एक टैग में प्रोडक्ट का नाम होना चाहिए
- अब आप नेक्स्ट पर क्लिक करके पब्लिश कर दे बस थोड़ी देर में आपकी लिस्टिंग एक्टिव हो जाएगी और यदि आपको कोई भी जानकारी बदलनी है तो आप एडिट लिस्टिंग पर क्लिक करके वहां से चेंज कर सकते हैं आपकी पोस्ट की परफॉर्मेंस देखने के लिए आप मार्केटप्लेस इनसाइट्स देख सकते हैं
फेसबुक मार्केटप्लेस में बूस्ट लिस्टिंग कैसे करें
- लिस्टिंग को बूस्ट करने के लिए आपको अपने मार्केटप्लेस के प्रोफाइल पर आ जाना है अब यहां पर योर लिस्टिंग्स पर क्लिक करना है अब आपकी सभी लिस्टिंग आपके सामने आ जाएंगे और हर एक लिस्टिंग पर आपको बूस्ट लिस्टिंग का ऑप्शन दिखाई दे जाएगा
- अब आपको जो भी प्रोडक्ट आप बूस्ट करना चाहते हैं वहां पर बूस्ट लिस्टिंग पर क्लिक करें
- डेली बजट सेट करें कस्टम बजट मैं जाकर बजट,ड्यूरेशन और ऑडियंस सेट करें
- यदि आप फेसबुक के अलावा इंस्टाग्राम पर भी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट और दिखाना चाहते हैं तो run this ad on instagram ऑन कर दें यदि नहीं तो ऑफ कर दे
- अब आप पेमेंट मेथड में जाकर अपना बैलेंस ऐड करें जो आप क्रेडिट और डेबिट कार्ड, UPI, गूगल पे,फोन पे, नेट बैंकिंग इत्यादि के द्वारा कर सकते हैं ( आप जितने दिन के लिए प्रोडक्ट को बूस्ट करना चाहते हैं इसका टोटल अमाउंट आपके सामने आ जाएगा बस आपको उतना ही अमाउंट अपने बैलेंस में ऐड करना है )
- अब आप प्रमोट नाव पर क्लिक करें आपकी लिस्टिंग बूस्ट हो जाएगी
फेसबुक मार्केट प्लेस पर खुद की शॉप कैसे बनाएं
Facebook Marketplace पर अपनी खुद की दुकान बनाना संभव नहीं है। Marketplace केवल व्यक्तियों को अपनी नई और पुरानी वस्तुओं और सेवाओं को बेचने के लिए एक मंच प्रदान करता है, न कि व्यवसायों को।
हालांकि, आप Facebook Marketplace का उपयोग अपनी ब्रांड जागरूकता बढ़ाने और अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कर सकते हैं। मार्केटप्लेस पर पेमेंट और शिपिंग व्यवस्था विक्रेताओं और खरीदारों के बीच सीधे होती है ग्राहक फेसबुक मार्केटप्लेस पर खरीद नहीं सकते हैं और पैसे का आदान-प्रदान नहीं कर सकते हैं।
यदि आपके पास कोई प्रोडक्ट नहीं है तब आप रिसेल्लिंग एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और उनके प्रोडक्ट्स फेसबुक मार्केटप्लेस पर बेच सकते हैं तो फेसबुक मार्केटप्लेस आपके लिए बेहतर है
लेकिन अगर आप एक स्थापित बिजनेस है आपके पास खुद के प्रोडक्ट्स हैं और एक ऑनलाइन स्टोर खोलना चाहते हैं तो आप बिजनेस पेज बनाकर Facebook Shops का उपयोग करके Facebook पर अपनी खुद की दुकान बना सकते हैं। Facebook Shops आपको अपने उत्पादों को सीधे Facebook पर बेचने की अनुमति देता है। इसके साथ-साथ आपको इन्वेंटरी प्रबंधन,भुगतान गेटवे,शिपिंग और विज्ञापन जैसी कई सुविधाएं प्रदान करता है
यह भी देखें:- बिना पूंजी के पैसे कैसे कमाए
फेसबुक मार्केटप्लेस पर सफलतापूर्वक बिक्री करने के लिए सुझाव
- किसी एक रिसेल्लिंग एप का चुनाव करें
- मार्केटप्लेस पर प्रोडक्ट की ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान करें
- अगर आप मार्केट प्लेस पर नए हैं तो कम कीमत वाले प्रोडक्ट्स को चुने
- किसी भी प्रोडक्ट को चुनने से पहले रिसेल्लिंग एप्स पर जाकर उस प्रोडक्ट के रिव्यूज और रेटिंग इत्यादि अच्छे से जांच ले
- हमेशा कैश ऑन डिलीवरी चुने
- यदि कस्टमर आपको किसी भी प्रोडक्ट के लिए कोई इन्क्वारी भेजता है तो आप उससे अच्छे से बात करें यदि वह किसी प्रोडक्ट की फोटोस इत्यादि या जानकारी मांगता है तो उसे पूरी जानकारी दें
- कस्टमर को प्रोडक्ट डिलीवर होने के कुछ दिनों के बाद आप कस्टमर से प्रोडक्ट का फीडबैक, रिव्यूज और रेटिंग इत्यादि के लिए आग्रह कर सकते हैं रिव्यूज और रेटिंग आपके पेज को ग्रो करने में बहुत सहायता करती हैं
- लोकेशन का ध्यान से चुनाव करें
- बाइंग और सेलिंग,ऑनलाइन शॉपिंग, मार्केटप्लेस ग्रुप, प्रोडक्ट से रिलेटेड ग्रुप,लोकल ग्रुप, टारगेटेड लोकेशन ग्रुप इत्यादि को ज्वाइन कर लें और अपना प्रोडक्ट जिसे आप बेचना चाहते हैं शेयर करें
- यदि आप लोकल एरिया टारगेट करके कोई नया या तो पुराना प्रोडक्ट बेच रहे हैं तो खरीदार से मिलने के लिए किसी सुरक्षित सार्वजनिक स्थान का चयन करें
- खरीदार के साथ अपनी वित्तीय और निजी जानकारियां साझा करने से बचे
- केवल सुरक्षित पेमेंट मोड का चयन करें
FAQs- (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर)
प्रश्न 1.आपकी शॉप कहां है मैं वहां से खरीद लूंगा?
उत्तर:- सर हमारा ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर है जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट का है हमारा कोई फिजिकल स्टोर नहीं है
प्रश्न 2. मैं फेसबुक मार्केटप्लेस से तेजी से पैसे कैसे कमा सकता हूं?
उत्तर:- आप मार्केटप्लेस पर प्रोडक्ट की ज्यादा से ज्यादा इनफॉरमेशन डालें अच्छी क्वालिटी की फोटोस का प्रयोग करें प्रोडक्ट का प्राइस कॉम्पिटेटिव रखें कस्टमर की इंक्वायरी का अच्छे से जवाब दें प्रोडक्ट से रिलेटेड ग्रुप को ज्वॉइन करें और पोस्ट करें कस्टमर से प्रोडक्ट का फीडबैक और रिव्यूज ले इससे आपके पेज को ग्रो करने में सहायता मिलेगी इसके अलावा बूस्ट लिस्टिंग का भी इस्तेमाल करके जल्दी से जल्दी अपनी सेल बढ़ा सकते हैं
प्रश्न 3. क्या फेसबुक मार्केटप्लेस इस्तेमाल करने के लिए कोई शुल्क देना पड़ता है?
उत्तर:- फेसबुक मार्केटप्लेस इस्तेमाल करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है आप फ्री में लिस्टिंग क्रिएट करके प्रोडक्ट को बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं लेकिन यदि आप अपनी सेल बढ़ाना चाहते हैं और बूस्ट लिस्टिंग फीचर का इस्तेमाल करते हैं तब आपको विज्ञापन शुल्क देना पड़ेगा
प्रश्न 4. क्या मुझे फेसबुक मार्केटप्लेस इस्तेमाल करने के लिए किसी तकनीकी जानकारी की आवश्यकता है?
उत्तर:- नहीं फेसबुक मार्केटप्लेस इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी तकनीकी जानकारी की आवश्यकता नहीं है
प्रश्न 5. फेसबुक मार्केटप्लेस कितना भरोसेमंद है
उत्तर:- फेसबुक मार्केटप्लेस पर खरीदारों और विक्रेताओं दोनों के लिए संभावित खतरे मौजूद हैं यदि आप एक खरीदार हैं तब आपको नकली प्रोडक्ट, प्रोडक्ट को गलत विवरण के साथ बेचना, प्रोडक्ट क्वालिटी इत्यादि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और यदि आप विक्रेता है तब भी आपके लिए संभावित खतरे मौजूद हैं जैसे नेगेटिव रिव्यूज, प्रोडक्ट रिटर्न और कैंसिल इत्यादि
अंतिम शब्द
दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से हमने फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जाना आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमा सकते हैं
यदि इन तरीकों का इस्तेमाल करते समय आपको कोई कठिनाई आए या आप हमें लेख से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें
और यदि आपको हमारा लेख पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें