आज के समय में हर एक स्टूडेंट को पढ़ाई के साथ-साथ अपने आप को भविष्य के लिए भी तैयार करना आवश्यक है बहुत से बच्चों के मां-बाप आर्थिक तौर पर इतने सक्षम नहीं होते हैं कि वह उनको मनचाही शिक्षा और कोर्स करवा सकें तब इस दृष्टिकोण से यह है काफी आवश्यक हो जाता है कि बच्चे पैसा कमाने के नए-नए अवसरों के बारे में खोजें मगर इन अवसरों से पैसा कमाने के साथ-साथ उनका अपनी शिक्षा जारी रखना भी बहुत ही आवश्यक है
10वीं 12वीं पास स्टूडेंट्स पैसे कैसे कमाए (10th 12th pass students paise kaise kamaye) और अपनी पॉकेट मनी बढाकर अपने खर्चे व परिवार को आर्थिक सहयोग कैसे दे
इस लेख के माध्यम से हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसा कमाने के इन्हीं अवसरों के बारे में जानकारी देंगे जिनमें से आप अपनी क्षमता और परिस्थितियों के आधार पर किसी एक अवसर को चुनकर पैसा कमाने की दिशा में अपना पहला कदम रख सकते हैं
घर बैठे पैसा कमाने के लिए स्टूडेंटस के पास क्या-क्या होना चाहिए
यदि कोई स्टूडेंट घर से पैसे कमाने की शुरुआत करना चाहता है तो उसके लिए कुछ वस्तुओं का होना अत्यंत आवश्यक है जैसे एंड्राइड मोबाइल,लैपटॉप,इंटरनेट कनेक्शन,समय,सही मार्गदर्शन,धैर्य इत्यादि
(Quick Overview) 10th 12th pass students paise kaise kamaye online tarike
ऑनलाइन तरीके | कमाई का संभावित समय | महीने की आमदनी (संभावित) |
कंटेंट राइटिंग | आर्टिकल डिलीवर होने के बाद / मासिक | ₹15000- ₹25000 + |
फेसबुक मार्केटप्लेस | प्रोडक्ट सेल होने पर | ₹15000- ₹30000 + |
फ्रीलांसिंग | प्रोजेक्ट डिलीवर होने पर | ₹15000- ₹30000 + |
ब्लॉगिंग | 8 महीने से 12 महीने तक | ₹15000- ₹50000 + |
युटुब | 8 महीने से 12 महीने तक | ₹15000- ₹100000 + |
इंस्टाग्राम | 8 महीने से 12 महीने तक | ₹15000- ₹25000 + |
वीडियो एडिटिंग | प्रोजेक्ट डिलीवर होने पर | ₹15000- ₹25000 + |
डाटा एंट्री | प्रोजेक्ट डिलीवर होने पर/ मासिक | ₹15000- ₹25000 + |
सोशल मीडिया मैनेजर बनकर | मासिक | ₹15000- ₹25000 + |
कैनवा के द्वारा | प्रोजेक्ट डिलीवर होने पर | ₹15000- ₹25000 + |
ऑनलाइन ट्यूशन देकर | मासिक | ₹15000- ₹25000 + |
# 1 कंटेंट राइटिंग
यदि आप एक स्टूडेंट हैं और घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं या इसके रास्ते ढूंढ रहे हैं तो कंटेंट राइटिंग आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है कंटेंट राइटिंग को आप हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में कर सकते हैं जो आप अपनी क्षमता के अनुसार चुन सकते हैं कंटेंट राइटिंग के बेसिक्स सीखने के लिए आप यूट्यूब और गूगल का उपयोग कर सकते हैं
और जब आपके बेसिक्स क्लियर हो जाएं तो आप अपने रुचि के अनुसार किसी एक टॉपिक का चयन करके उसी के बारे में गूगल पर उपलब्ध ब्लॉग को पढ़ें और आर्टिकल लिखकर कुछ सैंपल्स तैयार कर ले इसके पश्चात आप अपने टॉपिक के अनुसार मार्केट में उपलब्ध ब्लॉग्स के ऑनर्स को बाय ईमेल कॉन्टैक्ट कर सकते हैं और कंटेंट राइटिंग के काम के बारे में उनसे पूछ सकते हैं और आपके द्वारा लिखे गए ब्लॉग्स के सैंपल भी उनके साथ शेयर कर सकते हैं इसके अलावा आप ऑनलाइन जॉब्स पोर्टल्स पर भी अप्लाई कर सकते हैं
कंटेंट राइटिंग की फ़ील्ड में बिगनर और एक्सपीरियंस्ड लेखक दोनों के लिए समान अवसर उपलब्ध होते हैं फरक सिर्फ इतना होता है की एक्सपीरियंस लेखक को प्रति शब्द अधिक पैसे मिलते हैं और बिगनर को कम
मार्केट में लगभग प्रति शब्द आपको ₹0.50 – ₹10 तक मिल सकते हैं
उदाहरण के लिए यदि आपको 0.50 पैसा प्रति शब्द मिलता है तो 1500 शब्द का आर्टिकल लिखने पर आपकी कमाई लगभग 750 रुपए होगी
# 2 फेसबुक मार्केटप्लेस
आजकल ऑनलाइन मार्केट में कई सारी रिसेल्लिंग एप्स मौजूद है जहां पर जाकर आप अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और वहां पर उपलब्ध किसी एक कैटिगरी के प्रोडक्ट्स का चयन करके आप उस प्रोडक्ट को फेसबुक मार्केटप्लेस पर प्रमोट करके बेच सकते हैं और प्रोडक्ट प्राइस में अपना मार्जिन ऐड करके पैसे कमा सकते हैं यह ऐप्स प्रोडक्ट्स की डिलीवरी भी स्वयं करती हैं तो आपके प्रोडक्ट की डिलीवरी की टेंशन लेने की कोई आवश्यकता नहीं है
इसे भी पढें:- फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कैसे कमाए
# 3 फ्रीलांसिंग
आजकल लोगों के बीच फ्रीलांसिंग बहुत पॉपुलर है इसके द्वारा लोग लाखों रुपया घर बैठे ही कमा रहे हैं इसके माध्यम से पैसा कमाने के लिए आपको किसी एक स्किल सेट को पहचान कर उसको मजबूत बनाना पड़ेगा
जैसे कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, डाटा एंट्री, लोगो डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग,वेब डिजाइनिंग, मोबाइल एप डेवलपमेंट,ऑफ पेज SEO, सोशल मीडिया मैनेजर इत्यादि इसके बाद आपको upwork और fiverr जैसी वेबसाइट्स पर अकाउंट क्रिएट करके एक अच्छा प्रोफाइल बना लेना है अब यहां पर अपनी स्किल सेट से रिलेटेड प्रोजेक्ट्स उठाकर समय पर डिलीवरी करें और पैसे कमाए
# 4 ब्लॉगिंग
आप अपनी वेबसाइट बनाकर और उस पर नियमित कंटेंट पब्लिश करके अपने ब्लॉग को धीरे धीरे ग्रो कर सकते हैं और जब एक निश्चित ऑडियंस आपके ब्लॉग पर आने लगे तो आप इसको गूगल ऐडसेंस के माध्यम से मोनेटाइज करके पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं आप ब्लॉगिंग हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में कर सकते हैं
ब्लॉगिंग की शुरुआत करने के लिए सबसे बढ़िया प्लेटफार्म वर्डप्रेस को माना जाता है क्योंकि यहां पर आपको अपनी वेबसाइट बनाने के साथ-साथ और भी बहुत सारे फीचर्स और प्लगिंस मिलते हैं जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉक को अच्छे से ग्रो कर सकते हैं लेकिन वर्डप्रेस पर आपको होस्टिंग परचेस करनी पड़ती है जिसका खर्चा लगभग ₹4500- ₹5000 2 साल का आता है और यहां पर आपको डोमेन फ्री में मिल जाता है डोमेन प्राइस और होस्टिंग यह करंट ऑफर्स पर निर्भर करती है
और यदि आपके पास डोमेन होस्टिंग खरीदने के लिए पैसा उपलब्ध न हो तो आप गूगल के ही प्लेटफार्म ब्लॉगर पर फ्री में वेबसाइट बनाकर अपने ब्लॉग को ग्रो करके ऐडसेंस के द्वारा मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं
ब्लागिंग में कामयाब होने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है जैसे
- किसी एक टॉपिक का चयन करें
- सही कीवर्ड चुने
- नियमित ब्लॉग पोस्ट लिखे और पब्लिश करें
- कंटेंट को किसी और वेबसाइट से कॉपी पेस्ट ना करें कंटेंट को स्वयं लिखे
- कंटेंट लिखते समय AI का उपयोग कम से कम करें
- अपनी वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली बनाएं
- अपने आर्टिकल का ऑन पेज और ऑफ पेज SEO करें
- ब्लॉगिंग से पैसा कमाने में आपको 6 महीने से लेकर 12 महीने तक का भी समय लग सकता है इसलिए धैर्य बनाए रखें
# 5 युटुब
आप यूट्यूब पर भी ब्लॉगिंग की तरह ही किसी एक टॉपिक का चुनाव करें और उस पर अपना चैनल बनाएं और अच्छी क्वालिटीज की वीडियो बनाकर अपलोड करें धीरे-धीरे आपके वीडियो पर व्यूज आने लगेंगे और आप की ऑडियंस ग्रो होने लगेगी और एक बार आप युटुब की कंटेंट मोनेटाइजेशन पॉलिसीज को पूरा कर लेते हैं तब यहां से आपकी अर्निंग शुरू हो जाएगी
ध्यान देने योग्य बातें
- चैनल बनाते समय आप ऐसे टॉपिक पर चैनल बनाएं जिस पर आप नियमित कंटेंट बना सके आपकी वीडियोस इनफॉर्मेटिव या मनोरंजक होनी चाहिए
- वीडियो बनाते समय यूट्यूब की कंटेंट पॉलिसीज का पालन करें
# 6 इंस्टाग्राम रील्स
इंस्टाग्राम रील्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है जहां पर आप अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं और साथ में पैसे भी कमा सकते हैं यहां पर शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपको अपना टॉपिक चुनना होगा जिस पर आप कंटेंट प्रोड्यूस करना चाहते हैं जैसे हेल्थ,फिटनेस,गेमिंग,ब्यूटी टिप्स,गवर्नमेंट जॉब्स इत्यादि
अब आपको नियमित तौर पर अपने टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट प्रोड्यूस करके अपलोड करना है अपनी वीडियोस में ट्रेंडिंग सोंग्स स्पेशल इफेक्ट्स इत्यादि का प्रयोग अवश्य करें धीरे-धीरे आपके टॉपिक से रिलेटेड ऑडियंस आपके साथ जुड़ने लगेगी और आपके फॉलोवर्स बढ़ने लगेंगे और जब एक निश्चित संख्या में आपके फॉलोवर्स हो जाएंगे उसके बाद आप विभिन्न तरीकों से अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं जैसे एड्स,ब्रांड कोलैबोरेशन,एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सर्ड कंटेंट इत्यादि
इसे भी पढें:- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
# 7 वीडियो एडिटिंग
आज के समय में लोग जानकारी प्राप्त करने के लिए ब्लॉग पढ़ने से ज्यादा वीडियो देखना पसंद करते हैं लोग अपना ज्यादातर समय यूट्यूब और सोशल मीडिया पर वीडियो देखने में लगा देते हैं इसलिए वीडियो एडिटिंग पैसा कमाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है आप वीडियो एडिटिंग को युटुब ट्यूटोरियल और कोर्स के द्वारा बहुत जल्दी सीख सकते हैं इसके बाद आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर लोगों को वीडियो एडिटिंग सीखा सकते हैं या किसी एक टॉपिक का चयन करके उस पर अपना कंटेंट प्रोड्यूस करके अपलोड कर सकते हैं इसके अलावा आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स पर वीडियो एडिटिंग की सेवा प्रदान करके भी पैसा कमा सकते हैं
# 8 डाटा एंट्री
अगर आप डाटा एंट्री के द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको मार्केट में उपलब्ध फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स पर जाकर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा इसके बाद अपना अच्छा सा प्रोफाइल पेज बनाएं और डाटा एंट्री की जो भी सर्विस आप देते हैं उसको अच्छे से मेंशन करें उसके बाद उस वेबसाइट पर डाटा एंट्री से रिलेटेड जो भी काम क्लाइंट्स पोस्ट करें उस काम को अच्छे से देखे समझे और क्लाइंट को अपना प्रपोजल टाइम और कास्ट के साथ भेजें यदि आपका प्रपोजल क्लाइंट को अच्छा लगता है तो वह आपसे इंटरव्यू लेगा और वह काम आपको मिल जाएगा जिसको समय पर डिलीवर करके आप अपनी पहली कमाई कर सकते हैं
इस तरह धीरे-धीरे आपसे क्लाइंट्स जुड़ने लगेंगे अगर आप क्लाइंट को अच्छी सर्विस देते हैं और उसको आपका काम पसंद आता है तो क्लाइंट से रिव्यू लेना ना भूले यह अच्छे रिव्यूज आपके प्रोफाइल पेज को ग्रो करने में बहुत सहायता करेंगे और आगे चलकर यही क्लाइंट आपको डायरेक्टली कांटेक्ट करके काम देंगे
आजकल कई सारी ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट भी उपलब्ध हैं जहां पर जाकर आप अपना अकाउंट क्रिएट करके उनके द्वारा दिए गए काम को करके पैसे कमा सकते हैं जैसे सर्वे जंकी,स्वैगबक्स, टोलुना इत्यादि
इसके अलावा आप घर से या किराए पर दुकान लेकर ऑनलाइन डाटा वर्क सेंटर भी खोल सकते हैं जहां पर आप विभिन्न प्रकार की डाटा से रिलेटेड सेवाएं लोगों को देकर पैसा कमा सकते हैं
डाटा एंट्री की फील्ड में कई प्रकार के scam भी चलते हैं इसलिए जहां पर डाटा एंट्री का काम देने के एवज में आपसे कोई पैसे की डिमांड करता है तो आप समझ जाएं कि यह scam हो सकता है उस काम से सावधान रहें
# 9 सोशल मीडिया मैनेजर बनकर
आजकल ऑनलाइन सोशल मीडिया मैनेजर्स की बहुत डिमांड है चाहे कोई बिजनेस हो या फिर कोई इनफ्लुएंसर हर कोई अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव रहना चाहता है और अपने पेज को ग्रो करना चाहता है इसलिए उन्हें किसी ने किसी व्यक्ति को हायर करना पड़ता है जो उनके अकाउंट को मैनेज कर सके और रेगुलरली पोस्ट पब्लिश कर सके
यदि आप सोशल मीडिया मैनेजर का जॉब करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपना पेज या चैनल बनाकर उसको grow करना सीखें यूट्यूब ट्यूटोरियल और गूगल ब्लॉग्स के माध्यम से अपने पेज या चैनल को ग्रो कैसे किया जाता है सीखे और फिर इंप्लीमेंट करें
इस तरह से आपकी ट्रेनिंग हो जाएगी और यदि आप अपने चैनल या पेज को ग्रो कर पाने में कामयाब नहीं भी होते हैं तो आप किसी इनफ्लुएंसर या कंपनी के लिए काम कर सकते हैं
# 10 कैनवा के द्वारा
कैनवा एक बेहतरीन टूल है जिसकी सहायता से स्टूडेंटस ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना पहला कदम रख सकते हैं यह free और paid दोनों प्रकार से उपलब्ध है इसका प्रयोग काफी आसान है कैनवा का उपयोग करके आप लोगो, बैनर, पोस्टर, सोशल मीडिया पोस्ट, और भी बहुत कुछ बना सकते हैं। आपको सिंपली जाकर अपवर्क,फाइबर,फ्रीलांसर जैसी वेबसाइट्स पर अपना अकाउंट और प्रोफाइल पेज बना लेना है और ग्राफिक डिजाइनिंग की सर्विसेज लोगों को देकर पैसे कमाने हैं
कैनवा के उपयोग से आप सोशल मीडिया मैनेजमेंट का काम भी आसानी से पकड़ सकते हैं जैसे छोटे बिज़नेस और व्यक्तिगत पेज और ब्रांड को अपना सोशल मीडिया पेज या चैनल मैनेज करने के लिए ग्राफिक कंटेंट्स की आवश्यकता रेगुलर पड़ती है जैसे पोस्ट, कवर इमेज, और विज्ञापन डिज़ाइन इत्यादि इसलिए आप इन्हें कांटेक्ट करें और आपकी सेवाएं और उनकी कास्ट की जानकारी दें और यहां से काम उठाएं और पैसे कमाए
# 11 ऑनलाइन ट्यूशन देकर
आजकल हर एक मां-बाप अपने बच्चों को अच्छे से अच्छा ट्यूशन लगवाते हैं और यदि आपको पढ़ना-पढाना अच्छा लगता है तो आप बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन देकर अच्छा पैसा बना सकते हैं
इसके साथ-साथ यदि आपके पास कोई स्किल सेट है जैसे मार्शल आर्ट, सिंगिंग,डांसिंग,वीडियो एडिटिंग,फोटो एडिटिंग,बॉडी बिल्डिंग, योग इत्यादि तब आप बच्चों को ऑनलाइन और ऑफलाइन सीखा कर पैसे कमा सकते हैं
10th 12th pass students paise kaise kamaye offline tarike
# 12 कॉल सेंटर जॉब्स
यदि आप जॉब करके पैसा कमाना चाहते हैं तब आप कॉल सेंटर की जॉब कर सकते हैं कॉल सेंटर की जॉब प्राप्त करने के लिए आपको आपका इंट्रोडक्शन हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में तैयार करना होगा और थोड़ी उसकी प्रैक्टिस करनी होगी ताकि आप कॉन्फिडेंस से अपना इंटरव्यू दे सके
इसके बाद आपको अपना रिज्यूम indeed और naukri.com जैसी वेबसाइट पर अपलोड कर देना है और यहां से आपको प्लेसमेंट ऑफिसेज कॉल करके इंटरव्यू के लिए बुलाएंगे और आपका सिलेक्शन किसी ने किसी कॉल सेंटर में जल्द ही हो जाएगा
कृपया ध्यान दें – यदि कोई प्लेसमेंट ऑफिस आपसे प्लेसमेंट के नाम पर या जॉब लगवाने के नाम पर पैसे की डिमांड करता है तो उन्हें पैसे ना दे क्योंकि यहां पर आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है इसलिए जब आपके पास प्लेसमेंट ऑफिस का कॉल आए तब उनसे पहले ही आप पूछ ले की कोई चार्जस या फीस तो नहीं है
# 13 डिलीवरी बॉय
आजकल ऑनलाइन कई सारी डिलीवरी एप्स उपलब्ध हैं जैसे फूड डिलीवरी,ग्रॉसरी डिलीवरी,मेडिसिन डिलीवरी इत्यादि आप इनकी वेबसाइट्स पर जाकर डिलीवरी पार्टनर जॉब्स के लिए आवेदन कर सकते हैं आपको जल्द ही यह लोग नजदीकी ब्रांच में इंटरव्यू के लिए बुलाएंगे और आपका सिलेक्शन हो जाएगा
डिलीवरी बॉय की जॉब के लिए आपके पास कुछ वस्तुओं का होना आवश्यक है जो निम्नलिखित हैं
- साइकिल,बाइक,या स्कूटी
- एंड्राइड मोबाइल फोन इंटरनेट के साथ
- बैंक में खाता
इसके अलावा आप डिलीवरी बॉय की जॉब के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं आपको सिर्फ जोमैटो या स्विग्गी के किसी भी डिलीवरी बॉय से नजदीकी ब्रांच का एड्रेस लेना है और वहां पर जाकर डिलीवरी बॉय की जॉब के लिए इंक्वारी करनी है इंटरव्यू देना है और डॉक्यूमेंट सबमिट करने हैं और आपका सिलेक्शन आसानी से हो जाएगा
# 14 ट्यूशन सेंटर खोलकर
आप अपने घर पर ट्यूशन सेंटर खोलकर अपनी क्षमता अनुसार पहली कक्षा से दसवीं कक्षा तक के बच्चों को ट्यूशन देकर अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं क्योंकि आजकल हर एक माता-पिता अपने बच्चों का ट्यूशन जरूर लगवाते हैं ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बहुत ज्यादा है जबकि ट्यूशन पढ़ने वाले टीचर्स बहुत कम मिलते हैं
और जब आपके ट्यूशन में बच्चों की संख्या ज्यादा हो जाए आप किसी टीचर को भी सैलरी या पार्टनरशिप में रख सकते हैं
# 15 ऑनलाइन डाटा वर्क की शॉप खोलकर
आप अपने घर से या किसी दुकान को किराए पर लेकर ऑनलाइन डाटा वर्क की शॉप खोल सकते हैं और जितने भी ऑनलाइन डाटा से रिलेटेड काम है वे कर सकते हैं जैसे रिज्यूम, प्रिंट आउट, लेमिनेशन,आधार कार्ड,राशन कार्ड,पैन कार्ड,लेबर कार्ड, एडमिशन, नोट्स,कैश विड्रोल, गवर्नमेंट स्कीम्स अप्लाई इत्यादि
# 16 मोबाइल रिपेयरिंग शॉप
आप किसी मोबाइल रिपेयरिंग ट्रेनिंग सेंटर को ज्वाइन करके मात्र 2 से 3 महीने में ट्रेनिंग लेकर अपनी खुद की दुकान खोल सकते हैं और लोगों को मोबाइल रिपेयरिंग की सेवाएं प्रदान कर सकते हैं उसके साथ-साथ आप अपनी दुकान पर मोबाइल से रिलेटेड प्रोडक्ट्स भी बेच सकते हैं जैसे टेंपर्ड ग्लास,ब्लूटूथ,हेडफोन, मोबाइल कवर,चार्जर इत्यादि
# 17 SEO एग्जीक्यूटिव की जॉब
आप किसी डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनिंग सेंटर से एक महीने का SEO का कोर्स कर सकते हैं और कोर्स पूरा होने के बाद आपको ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा प्लेसमेंट प्रोवाइड की जाती है और आप SEO एग्जीक्यूटिव का जॉब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं इस जॉब की शुरुआत में आपको इंटर्नशिप या बहुत कम पैसों में काम करना पड़ सकता है
लेकिन जैसे-जैसे आपका तजुर्बा बढ़ता जाएगा आपकी तनख्वाह भी बढ़ती जाएगी
और जब आपको 3 से 6 महीने का एक्सपीरियंस हो जाए तो आप अपना रिज्यूम बनाकर indeed और naukri.com जैसी वेबसाइट्स पर अपलोड कर दीजिए और यहां से आपको अच्छी-अच्छी कंपनियों से इंटरव्यू के लिए कॉल आने लग जाएंगे जो आपको अच्छे खासे पैकेज पर हायर कर लेंगे
# 18 डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की जॉब
आप किसी अच्छे डिजिटल मार्केटिंग ट्रेंनिंग सेंटर से डिजिटल मार्केटिंग का पूरा कोर्स कर सकते हैं जो कि लगभग 6 महीने का होता है इस कोर्स के पूरा होने के बाद आपको ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा प्लेसमेंट दी जाती है यह कोर्स आपके लिए कई प्रकार के अवसर पैदा करता है जैसे वेबसाइट डिजाइनिंग एग्जीक्यूटिव, सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव, SEO एग्जीक्यूटिव, PPC एग्जीक्यूटिव,डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव इत्यादि
आप किसी भी एक फील्ड को पकड़कर उसमें लगातार 6 से 12 महीने लगातार जॉब करें इससे आपकी उस फील्ड में अच्छी पकड़ हो जाएगी और आगे चलकर आपकी तनख्वाह बढ़ेगी और तरक्की भी होगी
# 19 MIS एग्जीक्यूटिव की जॉब
यदि आपकी MS word, Excel और Google Spreadsheet मैं रुचि है तब आप किसी कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा MIS एग्जीक्यूटिव की प्रॉपर ट्रेनिंग ले सकते हैं क्योंकि मार्केट में डाटा मैनेज करने के लिए MIS एग्जीक्यूटिव की हमेशा डिमांड रहती है
कोर्स पूरा होने के बाद ट्रेनिंग सेंटर आपको प्लेसमेंट प्रोवाइड कर देगा और यदि यह प्लेसमेंट प्रोवाइड नहीं करते हैं तब आप naukri.com और Indeed जैसी वेबसाइट्स पर अपना रिज्यूम अपलोड कर दीजिए यहां से जल्द ही आपको कॉल आने लगेंगे उसके पश्चात आप इंटरव्यू देकर जॉब प्राप्त कर सकते हैं
# 20 सेल्स एग्जीक्यूटिव का जॉब
आप किसी कंपनी या शॉप पर सेल्स एग्जीक्यूटिव का जॉब ज्वाइन कर सकते हैं यदि आप किसी शॉप पर ज्वाइन करते हैं तो वहां पर उपलब्ध सामान को आपको आने वाले कस्टमर को दिखाना है उसके फीचर्स प्राइस इत्यादि बताना है और बेचना होता है इसके अलावा यदि आप किसी कंपनी को ज्वाइन करते हैं तब आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट्स को बाय कॉल और डायरेक्ट फील्ड में विजिट करके दुकानों पर दिखाकर ऑर्डर लेना होता है
# 21 कलेक्शन एग्जीक्यूटिव का जॉब
मार्केट में जितने भी बैंक हैं वे बैंक कस्टमर को पर्सनल लोन, होम लोन,क्रेडिट कार्ड इत्यादि देते हैं और जब कस्टमर की पेमेंट्स ड्यू हो जाती हैं तब वे डायरेक्टली या फिर किसी कॉल सेंटर और DSA (डायरेक्ट सेलिंग एजेंट) के द्वारा क्लाइंट को बाय कॉल्स और विजिट के द्वारा पेमेंट कलेक्शन के लिए कलेक्शन एग्जीक्यूटिव्स को हायर करती हैं आप कॉल सेंटर या DSA में कलेक्शन एग्जीक्यूटिव का जॉब ज्वाइन कर सकते हैं यदि आपने 12वीं कॉमर्स से की है तो इस फील्ड में आपको जल्दी तरक्की मिलती है
# 22 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा पैसे कमाए
आजकल AI का इस्तेमाल हर एक फील्ड में हो रहा है जैसे कंटेंट राइटिंग, वेबसाइट डिजाइन, फोटो और वीडियो एडिटिंग, आर्ट और म्यूजिक,डाटा एनालिस्ट,हेल्थ केयर,फाइनेंस,गेमिंग इत्यादि यदि आपकी रुचि AI में है तो आप मार्केट में उपलब्ध अच्छा सा AI का कोर्स कर सकते हैं कोर्स पूरा होने के बाद आपका ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट आपको प्लेसमेंट प्रोवाइड करेगा और आप अपनी जॉब शुरू कर सकते हैं
इसके अलावा AI की अच्छी नॉलेज होने पर आप अपना यूट्यूब का चैनल भी शुरू कर सकते हैं और ऑडियंस को AI से संबंधित ट्यूटोरियल वीडियोस इत्यादि बनाकर शेयर कर सकते हैं आपका चैनल बहुत ही जल्दी ग्रो होगा और सब्सक्राइबर जल्दी-जल्दी बढ़ने लगेंगे क्योंकि AI सिखकर सभी अपना कार्य जल्दी और आसानी से करना चाहते हैं
अंतिम शब्द
दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से हमने 10वीं 12वीं पास स्टूडेंट्स पैसे कैसे कमाए (10th 12th pass students paise kaise kamaye) के 22 ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों के बारे में जाना आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं
यदि इनका इस्तेमाल करते समय आपको कोई कठिनाई आए या आप हमें लेख से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें
और यदि आपको हमारा लेख पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें
यह महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:-